श्री राम जन्म महोत्सव की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैना में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन अवध धाम से पधारे हुए धीरज कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्री राम के जन्म उत्सव की कथा सुनाते हुए कहां की भगवान के जन्म के समय सारे देवी देवता भगवान के दर्शन के लिए लालायत हो उठे उठे और अलग-अलग रूपों में अयोध्या पहुंच गए भगवान कौशल्या के सम्मुख चतुर्भुज रूप में प्रकट हुए तब माता कौशल्या ने कहा कि अपने पूर्व जन्म में वरदान दिया था की पुत्र बनकर आऊंगा माता ने भगवान को वह बात स्मरण कराई। और हाथ जोड़कर कौशल्या ने प्रार्थना किया। कह दुई करजोरी अस्तुति तोरि । मां कौशल्या के प्रार्थना को सुनकर चतुर्भुज भगवान बालक बनकर कौशल्या की गोद में खेलने लगे इसकी सूचना पूरे अवध में फैल गई की चक्रवर्ती महाराज दशरथ के राजमहल में एक नहीं चार-चार पुत्र पैदा हुए हैं चारों तरफ खुशी का माहौल छा गया। उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पों की वर्षा की गई और कथा के अंत में भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य आरती की गई। कथा अवसर पर जयप्रकाश सिंह ,अशोक सिंह, अटल सिंह ,ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, संजय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित
रहे ।