Azamgarh news:गैंगेस्टर का वांछित व जनपद स्तरीय टाप 10 अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्ट:राहुल पांडे

आजमगढ़:ज्ञान यादव पुत्र पारस यादव सा0 टोडरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ का एक संगठित गिरोह है जो अपने साथी कलामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन सा0 फत्तेपुर नट बस्ती थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ व आशीष सरोज पुत्र मुन्नी लाल सरोज सा0 सुल्तानीपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओ का वध करने हेतु बिहार प्रान्त ले जाया जाता है जिससे इनको भौतिक एंव आर्थिक लाभ प्राप्त होता है इनके कृत्त से विशेष वर्ग की भावना आहत हो रही है आर्थिक एंव भौतिक लाभ हेतु भा0द0वि0 के अध्याय 16,17,तथा 22 में वर्णित अपराधो को कारित करने मे अभ्यस्त है इस संगठित गिरोह का जनता में इतना भय एंव आतंक व्याप्त है कि सहज रूप से कोई भी व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने का साहस नही कर सकता है दिनांक 25.02.2023 को ग्राम टोडरपुर एक मैजिक से एक राशि गाय व एक राशि वछिया रस्सी से क्रुरता पूर्वक बधी हुई बरामद हुई थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 73/23 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि, 3/25 A Act पंजीकृत हुआ था जिसके आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मु.अ.सं. 362/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 दर्ज किया गया है।
वृहस्पतिवर को उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ज्ञान यादव पुत्र पारस यादव निवासी टोड़रपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को र सुल्तानीपुर नहर पुलिया से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 372/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button