कोर्ट के आदेश पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।स्थानीय नगर के मदापुर समसपुर गांव निवासी फातिमा की तहरीर एवं कोर्ट के आदेश पर बुधवार को घोसी कोतवाली पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने आदि के आरोप में घोसी कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

घोसी नगर के मदापुर समसपुर मुहल्ले निवासी फातिमा का पुत्र अल्तमस 27 अगस्त 2024को दिन में एक बजे पतंग उड़ा रहा था कि गांव के ही सेराजुद्दीन उर्फ़ सोयेब छीनने लगे।जब नहीं दिया तो मारने लगा।शोर सुनकर फातिमा एवं उसके पति अब्दुल कलाम आये तो सेराजुद्दीन उर्फ़ सोयेब अपने भाई सादिक एवं साहब को बुला लिया और गाली देते हुए मारने पीटने लगे ।जब जान बचाने के लिए घर में भागे तो घर में घुसकर मारे तथा जेठ की मोटर साईकिल क्षतिग्रत कर दिये और जान से मारने की धमकी देते हुए चलें गये ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस फातिमा की तहरीर पर तीन सगे के विरुद्ध बुधवार को मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button