आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गर्वनिंग बोर्ड की बैठक संपन्न

सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो चीफ आफताब आलम

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय गवर्निंग बोर्ड की आयोजित बैठक संपन हुई। जिसमे आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, परम्परागत कृषि विकास योजना, इन सीटू, एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन एवं पी०एम०कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आत्मा योजनान्तर्गत 470.52 लाख रूपया ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत 383.71 लाख रूपया, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत 67.00 लाख रूपया ,परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत 66.66 लाख रूपया, इन सीटू योजनान्तर्गत 222.43 लाख रूपया एवं एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजनान्तर्गत 388.94 लाख रूपया की कृषि निदेशालय उoप्रo से प्राप्त कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं में विगत वित्तीय वर्ष में प्राप्त औसत उत्पादकता के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रशिक्षण/भ्रमण हेतु जनपद के कृषि एवं संवर्गीय विभागों के प्रगतिशील कृषकों को ऐसे संस्थानों पर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया जो अपने क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान रखते हो । इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कृषकों / पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों के प्रक्षेत्र पर भी कृषकों को भ्रमण कराते हुए तकनीकी ज्ञान दिलाने के निर्देश दिये । जनपद में पराली जलाने की घटनाओं को शून्य किये जाने हेतु पराली प्रबन्धन के यंत्रों के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिये गये। मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) को भी जोड़ने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं में विगत वर्ष के सापेक्ष चालू वर्ष में कराये गये कार्यों से कृषकों को होने वाले लाभ का तुलनात्मक विवरण तैयार किये जाने के भी निर्देश दिये । मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा श्री अन्न के आच्छादन का क्षेत्रफल बढ़ाये जाने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डारों के अतिरिक्त निजी विक्रेताओं के यहाँ सभी प्रकार के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। अन्त में जनपदीय समिति द्वारा जनपदीय कृषि कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान करने हेतु उप कृषि निदेशक,आजमगढ़ मुकेश कुमार द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से कृषि वैज्ञानिक डा० लालचन्द वर्मा, डा० आर०पी०सिंह, डा० रणधीर नायक, जिला कृषि अधिकारी डा० गगन दीप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर, अग्रणी जिला प्रबन्धक मनीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य ) रामनयन तिवारी,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० दिनेश कुमार एवं गन्ना,उद्यान,कृषि विपणन, लघु सिंचाई, मण्डी समिति,पंचायती राज विभाग,नाबार्ड बैंक तथा एन०जी०ओ०, एफ०पी०ओ० के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button