गाजीपुर:दबंग हिस्ट्रीशीटर ने महिला लेखपाल को दिया जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बसवारी गांव में पानी टंकी निर्माण के लिए बृहस्पतिवार को भूमि का सीमांकन करने गई महिला लेखपाल सहित टीम को हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ कर फेंक दिया।
घटना की जानकारी होते ही राजस्व कर्मचारी और जलनिगम कर्मी आक्रोशित हो उठे। साथ ही देर शाम तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।