नोएडा पुलिस ने शुरू किया यातायात जागरुकता अभियान, पूरे महीने होंगे कार्यक्रम, कटेंगे चालान
Noida Police has launched a traffic awareness campaign, the program will be held throughout the month, Katenge Chalan
नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार से यातायात माह की शुरुआत की। इसके साथ ही नवंबर में नोएडा पुलिस स्कूलों में बच्चों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी जागरूक करेगी।यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने के विशेष अभियान चलाएगी। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने आज सेक्टर-108 कार्यालय से जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी यातायात माह मनाया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 108 कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर यातायात माह-2024 का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यातायात जागरुकता वाहनों के अलावा प्रवर्तन एवं ट्रैफिक वालंटियर, और ट्रैफिक ऐंजल्स के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा।लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। सब लोग यदि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करेंगे तो शायद दुर्घटनाओं में काफी कमी आ सकती है।यातायात जागरुकता कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, विभिन्न आरडब्लूए और डीडीआरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न एनजीओ तथा नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम में ट्रैफिक स्टॉल लगाए गए थे जहां यातायात संबंधी उपकरणों – जैसे स्पीड रडार, डेसीबल मीटर, शरीर पर पहने जाने वाले कैमरों आदि के संबंध में आम लोगों को बताया गया। यातायात माह मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों, वाहन चालकों आदि को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जानमाल की क्षति में कमी लाना है।