प्रेम से होता है लक्ष्य की प्राप्ति -दिव्या मित्तल।
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
श्रुति कीर्ति कन्या बौद्ध महाविद्यालय बरहज में श्रुति कीर्ति बौद्ध कन्या महाविद्यालय में स्वर्गीय श्याम प्यारी देवी के स्मृति अवसर पर श्याम प्यारी देवी संस्कार पर्व एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं बरहज विधायक दीपक मिश्र विशिष्ट अतिथि युगुल किशोर तिवारी अवधेश प्रधान रहे।
मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
श्रुति कीर्ति बौद्ध कन्या विद्यालय के अध्यक्ष जेपी जायसवाल एवं अंतिम जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आए हुए दिवाकर तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य ,प्रकाश उदय, टीपी सिंह, रमेश सिंह ,मिथिलेश सिंह, माधव प्रसाद सिंह, वकील सिंह, देवव्रत कुशवाहा एवं अंजली शुक्ला को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि शिक्षा सर्वोपरि होता है यदि हम शिक्षित हैं तभी हमारा समाज विकसित हो सकता है जिसको लेकर जयप्रकाश जयसवाल ने क्षेत्र की गरीब बालिकाओं को पढ़ने के लिए इस विद्यालय का मेरे पिताजी के सहयोग से निर्माण कराया जिससे आज क्षेत्र की बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं।
अवधेश प्रधान ने भगवान प्रभु राम की चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय परिवार का प्रशंसा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिव्या मित्तल ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए लक्ष्य को प्रेम के साथ लेकर चलना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव है उन्होंने विशेष कर छात्रों के प्रति लक्ष्य को लेकर चलने की बात कही लक्ष्य के साथ-साथ प्रेम का होना आवश्यक है।
अरूणेश निरन,युगुल किशोर तिवारी व अवधेश प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास,उपजिलाधिकारी अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार, अरविंद त्रिपाठी, अजित जयसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता, सपा के जिला अध्यक्ष व्यास यादव,गेना लाल यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, ऋषि नाथ मिश्र, वीरेंद्र नाथ तिवारी, विवेकानंद मिश्र,अखिलेश तिवारी, रामकिशोर चौहान, अंजली शुक्ला, नायाब हुसैन भीम यादव रामप्रवेश यादव धीरेंद्र तिवारी सहित महाविद्यालय की छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में जीपी जायसवाल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में निराश्रितों को कंबल वितरित किया गया ।