आजमगढ़:स्वच्छता अभियान व अतिक्रमण को एसडीएम ने हटवाया
रिपोर्ट:आफताब आलम
आज़मगढ़:स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई व अतिक्रमण हटाए जाने के लिए लगातार कस्बे में एसडीएम संत रंजन के औचक निरीक्षण से अफरा तफरी का माहौल रहा।इस दौरान कस्बे के मुख्य बाजार के सड़क पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया , जिससे कस्बे में आवागमन बहाल हुआ।सड़क पटरी पर लगे ठेला खुमचा वाले दुकानदारो को दुकान पटरी से हटाकर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।,इस दौरान नगर पंचायत के बरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में नालियां साफ हो,गंदे पानी में दवा का छिड़काव बराबर हो,नगर में फागिंग का छिड़काव करते रहे।इसी के साथ एसडीएम ने सफ़ाई कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए निर्देश दिया,
कस्बे में एसडीएम सन्त रंजन के इस पहल से कस्बा वासियों में चर्चा का विषय बना रहा ,वार्डों की सफाई में तत्परता दिखाते हुए कूड़ा उठाने और कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में नियमित गिराए जाने आदेश दिया।