जबलपुर में बीते दिनों हुई दिनेश झरिया की हत्या के मामले ने अब पकड़ा तूल,सैकड़ो की संख्या में पहुंचे एसपी कार्यालय, मुख्य आरोपी पुलिस गिरिफ़त से बाहर पीड़ित परिवार को आए दिन देता है जान मारने की धमकी

The case of Dinesh Zaria's murder in Jabalpur has now caught up, hundreds of people have arrived at the SP office, the main accused is giving death threats to the victim's family after being caught by the police. 

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई दिनेश झरिया की हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। मामले में हीला हवाली करने को लेकर सैकड़ो की संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे क्षेत्रीय जनों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर दिनेश झरिया के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी सिबबू खान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और वह मृतक के परिवार को लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहा है। गौर तलब हो की छुई खदान इलाके में मामूली विवाद के चलते दिनेश झरिया की चाकू से गॉड का निशंस हत्या कर दी गई थी जिसमें निहाल केवट राजू भुज्जी सेन समेत अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे वहीं पुलिस द्वारा जांच दल बनाकर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई थी लेकिन पुलिस के ढीले रवैया को लेकर क्षेत्रीय जनों में काफी आक्रोश है। इधर एसपी ऑफिस में ज्ञापन लेकर पहुंचे क्षेत्र वासियों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक दिनेश झरिया के मामले में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम छापा मार कार्यवाही कर रही है ट्रेडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि साथ ही सभी ठिकानों में डॉबीज देते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button