उपमुख्यमंत्री से मिले डीएम सिंह गहरवार

सीएमओ के लापरवाही की पुनः डिप्टी सीएम से की शिकायत 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भदोही के युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने मंगलवार को मुलाकात की। डिप्टी सीएम से मिलकर उन्होंने दोबारा सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक की शिकायत की।

इस अवसर पर युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कहा कि शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। लेकिन जांच कमेटी द्वारा जांच में लापरवाही बरती जा रही। जांच कमेटी गठित होने के बावजूद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इन सभी बातों से उन्होंने डिप्टी सीएम को अवगत कराया। डीएम सिंह गहरवार ने कहा कि सीएमओ की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है। जिसे बचाने के लिए और जनहित में सीएमओ का तबादला सहित इनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पुनः आश्वासन देकर

कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button