ग्रेटर नोएडा : दबंगों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

Greater Noida: Goons beat youths, video goes viral, one arrested

 

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजी हाइट सोसाइटी मार्केट में आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। दबंगों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। इसके बाद जमीन पर पड़े युवक की लाठी-डंडे से भी पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश कर रही है।सूरजपुर थाना क्षेत्र के जीटा 1 सेक्टर में स्थित एवीजी हाइट सोसाइटी में मंगलवार देर शाम जमकर हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि अमिश नाम का एक युवक सोसाइटी की मार्केट में सेविंग कराने के लिए आया था। उसने वहीं पर बनी पार्किंग में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। इस दौरान वहां पर सकीपुर गांव का कृष्ण भी आ गया। बाइक हटाने को लेकर कृष्ण और अमिश के बीच विवाद हो गया।इस दौरान दोनों में बहस होने लगी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्ण और उसके आधा दर्जन दोस्तों ने अम‍िश को पीटना शुरू कर दिया। युवक के साथ उन लोगों ने जमकर मारपीट की। उन्होंने युवक के कपड़े भी फाड़ दिए। जब युवक बदहवास होकर नीचे गिर गया तो एक युवक उसे डंडे से पीटता रहा।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने इस मामले को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लिया और साकीपुर के रहने वाले कृष्ण नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button