दिल्ली में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, 11 देश ले रहे हैं हिस्सा
International trade fair begins in Delhi, 11 countries take part
नई दिल्ली:। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का गुरुवार को आगाज हो गया। इस साल के मेले की थीम ‘विकसित भारत @2047’ है। यह 27 नवंबर तक चलेगा। इसमें देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी प्रगति और उपलब्धियों को प्रदर्शित कर रहे हैं।आईटीपीओ के वरिष्ठ प्रबंधक करनाल पुष्पम कुमार ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि हर साल की तरह इस बार आम जनता की सहूलियत का ख्याल रखा गया है। मेले में प्रवेश के लिए दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन और ऐप के माध्यम से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। साथ ही ट्रेड फेयर में गेट की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस बार बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है।उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा-व्यवस्था की बात करें तो हर जगह दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। हर साल की तरह इस साल भी काफी चाक-चौबंद तैयारी की गई है। इस बार मेला करीब एक लाख 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा है।”,करनाल पुष्पम कुमार ने बताया कि दर्शकों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। यहां आने वाले लोग अंडरग्राउंड भैरव मार्ग पर भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। मेले की तरफ से बस भी चलाई गई है, जो मेट्रो स्टेशन से मेले तक लोगों को ड्रॉप करेगी।उन्होंने ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने वाले देशों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 11 देश हिस्सा लेंगे, जिनमें चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाईलैंड, तुर्की, ट्यूनीशिया, लेबनान, किर्गिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।