Azamgarh news:आरक्षी कृष्णकन्हैया गुप्ता के सहायक उपनिरीक्षक (विजिलेंस) पद पर चयन होने पर थाना दीदारगंज में विदाई समारोह आयोजित
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना में आरक्षी पद पर नियुक्त कृष्णकन्हैया गुप्ता का सहायक उपनिरीक्षक (विजिलेंस) पद पर चयन होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजन किया गया। विदाई समारोह में थाना पर तैनात पुलिस स्टाफ एव क्षेत्रीय जन तथा पत्रकार गण उपस्थित थे ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी, एस आई नागेन्द्र पांडेय, परमहंस सिंह, कमलाप्रसाद शर्मा, दशरथ प्रसाद उपाध्याय, हेडमुहर्रिर सुधांशु राय , दीवान संजय मौर्य , विनोद यादव, चंद्र शेखर मौर्य, संदीप यादव, दीपू शर्मा, सुमित यादव, प्रधान रईस अहमद आदि लोगों ने कृष्णकन्हैया गुप्ता को माल्यार्पण किया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी एवम अन्य लोगों ने कृष्णकन्हैया गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की ।