बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के पांचवे दिन रैली के माध्यम से किया जागरूक
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
खंडवा – बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के पांचवे दिन खंडवा डायोसीसन सोशल सर्विसेस के,डी,एस,एस संस्था व्दारा संचालित बचपन परियोजना की टीम ने जिला के पांच गांव सिरसौदा, हतनूर, मोहद, निंबोला एवं फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। परियोजना समन्वयक पवन पाटील द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के निदेशक फादर जयन अलेक्स के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस किर्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग गांवों में जाकर गठित की गई टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बाल अधिकार एवं बच्चों पर हो रहे दुर्व्यवहार पर समुदाय एवं बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कम्युनिटी फैसिलिटेटर प्रदीप नायके एवं पूजा परते द्वारा ग्राम निंबोला एवं सिरसौदा में बच्चो की रैली आयोजित की एवं ग्राम के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए बच्चो ने बाल अधिकार संबंधी नारे लगाए एवं लोगों को जागरूक किया। साथ ही अन्य स्टाफ पुंडलिक पाटील ने मोहद, दुर्गा मुझल्दा ने हतनूर एवं सत्येंद्र पटाइत ने ग्राम फतेहपुर में स्कूल के बच्चो को विभिन्न उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन करवाई गई जिसमें बच्चो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रमों में शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकगण, परियोजना समन्वयक पवन पाटील, कम्युनिटी फैसिलिटेटर पूजा परते दुर्गा मुझल्दा पुंडलिक पाटील सत्येंद्र पटाईत प्रदीप नायके सहित २९२ बच्चे एवं १८ स्टेक होल्डर्स उपस्थित थे। सभी को संस्था की ओर से चॉकलेट नमकीन का वितरण किया गया।