आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,आयोजन में काफी संख्या में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी हुई शामिल,भदोही में पहली बार आरएसएस द्वारा आयोजित किया गया इस तरह का कार्यक्रम
Mass Hanuman Chalisa recitation organized by RSS, a large number of men as well as women participated in the event, this kind of program was organized by RSS for the first time in Bhadohi
भदोही। नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मंगलवार की शाम संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जहां पर विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर भदोही द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए काफी संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी वहां पर पहुंची थी। जहां पर भगवान श्रीराम व हनुमान जी के जयकारे से समूचा नगर गूंज उठा। हनुमान चालीसा का पाठ होने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के लिए आए लोगों द्वारा विधिवत हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद महाआरती की गई। प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि भदोही नगर में इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो काफी सफल रहा। आगे और भी जगह पर कार्यक्रम करने के बारे में विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुंबई में 26/11 को हुई आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, पंकज जयसवाल, सच्चिदानंद जी, आकाश कुमार, विनीत बरनवाल, ओम सिंह, भारत जायसवाल, गोपाल दास मौर्य, पंडित राहुल, बेचू सिंह, अजय दुबे, गिरधारी लाल जायसवाल, अरविंद मौर्य, योगी जायसवाल, दिलीप गुप्ता व पंकज शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।