आजमगढ़:तहसील परिसर से मोटरसाइकिल चोरी पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम ऐनपुर छतरपुर खुशहाल के रहने वाले रामसूरत यादव पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव दिनांक 5 सितंबर 2023 को अपने हीरो स्प्लेंडर गाड़ी सगड़ी तहसील मुख्यालय पर लेकर आए और मोटरसाइकिल खड़ी करके अपना काम निपटाने लगे कार्य समाप्ति के बाद जब वे अपनी गाड़ी खोजने लगे तो पूरे तहसील परिसर में कहीं भी उनकी गाड़ी नहीं मिली l काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उनकी मोटरसाइकिल नंबर up50 AY 0143 नहीं मिली तो जीयनपुर कोतवाली पर लिखित सूचना दिए पीड़ित की सूचना के आधार पर जीयनपुर कोतवाली ने धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है I चोरों के इस तरह बढ़ते हौसले से जहां लोगों में खौफ पैदा हो गया है वहीं प्रशासन भी चोर को ढूंढने में लगा हुआ है I