किशोरियों व महिलाओं के कौशल विकास के लिए कार्यशाला,टाइ और डाई विधि द्वारा कपड़ों को रंगने की बताई गई विधि

Workshop for skill development of adolescent girls and women, method of dyeing clothes through tie and dye method explained

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के संचालन के लिए चयनित गांव में गुरुवार को ग्रामीण किशोरियों को सशक्त करने के उद्देश्य से कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया।इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय कांशीरामपुर में आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.रश्मि सिंह ने किशोरियों और महिलाओं को टाइ और डाई विधि द्वारा कपड़ों को रंगने की विधि बताई गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाने और उन्हें आजीविका चलाने के साधन की तकनीक प्रदान करना था। डॉ.जान्हवी त्रिपाठी ने विभिन्न रंगो और तकनीकों के माध्यम से यह ट्रैनिग प्रदान की। टाई एंड डाई करने के लिए 2 मीटर सूती कपड़े को एक दिन पहले पानी में भिगो के धुल दिया गया। जिससे कपड़े की माड़ी हट गई। तत्पश्चात उसे सुखाकर आयरन कर लिया गया। बाद में इस कपड़े की 16 रुमाल तैयार की गई। परियोजना स्थल पर अलग-अलग रुमाल पर सिक्के, चना, मूंग, आदि धागे से टाइट बांधकर गांठ लगाई गई। इसके अतिरिक्त कुछ रुमालों पर विभिन्न प्रकार के मोड़ों द्वारा डिजाइन उत्पन्न की गई। कुछ पर हेयर पिन से विभिन्न फूलों के आकार के डिजाइन बनाए गए। जिसकी विधिवत रंगाई की गई।डॉ.मधु, डॉ.संतोष कुमार आर्य, डॉ.श्रीश उपाध्याय, प्रतीक मालवीय, आंचल उपाध्याय, कुसुम सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button