खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम,दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया गया तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
Disabled children showed their strength in the sports competition, Tehsil level sports competition and cultural program was organized for disabled children
भदोही। उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए गुरुवार को तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड औराई के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बृजमोहन उर्फ विकास मिश्र एवं बीईओ रमाकांत सिंह सिंगरौल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्री मिश्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी मामले में सामान्य बच्चों से कम नहीं है। बस उनकी क्षमता एवं कौशलता को निखरना शिक्षक बंधुओ का धर्म है। जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में बालिकाओं में प्रीति प्रथम, श्रेया द्वितीय, एवं दामिनी तृतीय स्थान प्राप्त की। अंश प्रथम, अभय द्वितीय, राकेश तृतीया, उच्च प्राथमिक में मोना प्रथम, राजनंदनी द्वितीय एवं अपर्णा पाठक तृतीया, कुर्सी दौड़ में गुरु प्रथम, मनीष द्वितीय एवं विकास तृतीय स्थान प्राप्त किए। कुर्सी दौड़ में बालिका में रुनझुन दुबे राजनंदनी एवं राधिका प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। रस्साकशी ,जलेबी दौड़, छूकर पहचानो कला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता के समापन पर दिव्यांग विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख ने पुरस्कृत करते हुए हौसला बढ़ाया।इस मौके पर सभाजीत, मनीष मौर्य, रामलाल पाल, पंधारी, रमेश बिंद, अजय, फहीम अंसारी, विकास कुमार यादव, अनीता पांडेय, सुशील उपाध्याय, रजनीश पांडेय, सुनील कुमार, मनोज कुमार व अभिषेक कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन डॉ.माया त्रिपाठी एवं चंद्रशेखर तिवारी ने किया।