शंभू बॉर्डर से किसानों ने किया दिल्ली की तरफ कूच, पुलिस ने लगाए कटीले तार,मगर किसानो की जिद के आगे तार होरहा बेकार,जो जागे वही भागे कटिले तार हटाकर किसान बढ़ रहे हैँ आगे
Farmers marched from Shambhu border towards Delhi, police put up cut wire, but the farmers insisted that the wire was useless.
रिपोर्ट:रोशन लाल
New Delhi: Farmers from the Punjab-Haryana (Shambhu) border are once again trying to move towards Delhi. This movement has been named ‘Delhi Chalo’. The police have put barbed wire and all kinds of barriers on the roads to stop these farmers. The farmers have removed these wires and obstacles from the road and continued their journey. The video shows how the crowd of farmers is moving forward after removing the wires and straddling them on the road. Meanwhile, in another video, the police are seen throwing tear gas shells at the farmers. In the video, the policeman is also saying that the farmers have pistols. The farmers are refusing. In another video, policemen are seen standing inside a net in the middle of the farmers’ march, and from inside, the policemen are seen throwing tear gas shells at the farmers. Tell them that Punjab Farmers from Haryana (Shambhu) border are once again trying to move towards Delhi. Farmers who have been protesting on Shambhu border for more than 8 months since February 13 in this movement are now trying to move towards Delhi on foot without tractor-trolley. On Friday, the first batch of 101 farmers are planning to leave together at the Shambhu border. Haryana and Delhi Police have tightened security arrangements due to the farmers’ agitation. Public meetings and processions have been banned, and paramilitary forces have been deployed to maintain law and order. Along with this, drones and water cannons have also been arranged. The Shambhu border connects Patiala in Punjab and Ambala in Haryana.
नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस आंदोलन को ‘दिल्ली चलो’ नाम दिया गया है। पुलिस ने इन किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और तमाम तरह के अवरोधों को सड़कों पर लगाया है। किसानों ने इन तारों और अवरोधों को सड़क से हटाकर अपनी यात्रा जारी रखी है।इस घटना के वीडियो में किसान कटीले तारों को हटाकर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है किस तरह से किसानों की भीड़ तारों को हटाते हुए उन्हें रास्ते पर किनारे करने के बाद आगे बढ़ रही है।वहीं, एक अन्य वीडियो में पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंकते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में पुलिसकर्मी किसानों के पास पिस्टल होने की बात भी कह रहे हैं। जिससे किसान मना कर रहे हैं।एक और वीडियो में पुलिसकर्मी किसानों के मार्च के बीच एक जाली के अंदर खड़े दिखाई दे रहे हैं, साथ ही अंदर से ही पुलिसकर्मी किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।बता दें कि पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से 8 महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसान अब ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को 101 किसानों का पहला जत्था शंभू बॉर्डर पर एकत्र होकर रवाना होने की योजना बना रहा है।किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन और वाटर कैनन की व्यवस्था भी की गई है। शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ता है।