आयोजित हुआ राघवदास महाराज का 128 वां जयंती। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज देवरिया।स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में गुरुवार को बाबा राघवदास महाराज की 128 वां जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि देवरिया सदर के विधायक डॉ० शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबा राघवदास जी महाराज एक महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु थे। जिन्होंने अपना जीवन समाज के अंतिम लाइन में खड़े व्यक्तियों की सेवा और उत्थान के लिए समर्पित किया था। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 16 वर्ष की उम्र में गृह त्यागकर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रख दिया।गरीबों और वंचितों की सेवा करने के लिए कई संस्थाओं की स्थापना की। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए काम किया। उन्होंने गरीबों और वंचितों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संतविनोबा पीजी कालेज देवरिया के प्राचार्य प्रो०अर्जुन मिश्र ने कहा कि बाबा राघवदास जी महाराज की आध्यात्मिक शिक्षाएं प्रसिद्ध हैं। उन्होंने लोगों को भगवान की भक्ति और सेवा करने के लिए प्रेरित किया। भगवान की सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका गरीबों और वंचितों की सेवा करना है ऐसा उनका मानना था। आज भी बाबा राघवदास जी महाराज की शिक्षाएं और आदर्श लोगों को प्रेरित करते हैं। उनकी जयंती पर लोग उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं। अनंत पीठ परमहंस आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी ने कहा कि बाबा जी का संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित था उनका कहना था कि यह जीवन समाज का है और इसका एक-एक क्षण समाज के निर्माण में लगा देना चाहिए। प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने स्वागत भाषण कर आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। डॉ० सूरज प्रकाश गुप्ता, डॉ० अमरेश त्रिपाठी तथा डॉ० राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण करने के पश्चात अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। मंगलाचरण विनय कुमार मिश्रा तथा प्रदीप शुक्ला ने प्रस्तुत किया जबकि सरस्वती वंदना अदिति राजभर एवं स्वागत गीत सुग्रीव यादव ने प्रस्तुत किया। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अरविंद कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान, बाबा राघव दास जयंती समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विजेताओं को स्वर्ण रजत , कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। कल 91 प्रतिभागियों को पदक प्राप्त हुआ 31 स्वर्ण पदक 26 रजत पदक 32 को कांस्य पदक दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से झब्बू प्रसाद मिश्रा, डॉ० महंत प्रसाद कुशवाहा, पारसनाथ यादव, प्रेमशंकर पाठक, डॉ०किरण पाठक, आरती पांडेय, अरविंद त्रिपाठी, डॉ० दर्शना श्रीवास्तव, डॉ० मंजू यादव, डॉ० राकेश कुमार सिंह, डॉ० संजय कुमार सिंह, डॉ० अनुज श्रीवास्तव, डॉ० विनय कुमार तिवारी, डॉ० अविकल शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button