एनआईए की देशभर में छापेमारी, अमरावती और भिवंडी से जैश-ए-मोहम्मद लिंक में दो संदिग्ध गिरफ्तार

NIA's nationwide raids arrest two suspects in Jaish-e-Mohammed links to Amravati and Bhiwandi

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कट्टरपंथी मामलों में बड़ी छापेमारी की है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत महाराष्ट्र के अमरावती और भिवंडी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।भिवंडी शहर से सटे गांव खोणी गांव से कामरान अंसारी नामक युवक को एनआईए ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कामरान कई दिनों से उसी इलाके में रह रहा था। वहीं, अमरावती के छाया नगर इलाके से एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया, हालांकि उसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।इससे पहले, एनआईए ने २८ जून २०२३ को आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में भी पांच संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ था कि आरोपी सक्रिय रूप से आईएसआईएस के भारत-विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे।पिछले कुछ वर्षों में ठाणे जिले के भिवंडी और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। २०१४ में कल्याण से चार युवक आईएसआईएस में शामिल हुए थे, जबकि २०२२ में पीएफआई के तीन पदाधिकारियों को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया था।एनआईए की ताजा कार्रवाई से साफ है कि आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Back to top button