गाजीपुर:14 दिसंबर को लोक अदालत में होगा मामलों का निस्तारण
Ghazipur: On December 14, cases will be settled in Lok Adalat
गाजीपुर। यातायात में लंबित ई चालानो के निस्तारण हेतु 14 दिसंबर दिन शनिवार को कचहरी स्थित जनपद न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में लंबित ई चालानो सहित अन्य वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने लंबित ई चालानों सहित अन्य वादों का निस्तारण कराएं।