डीआईजी के निर्देश पर चला 24 घंटे का विशेष अभियान 

भदोही जनपद के 33 विवेचनाओं का किया गया निस्तारण

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

 

भदोही। डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह के निर्देशन में रविवार को परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने के दृष्टिगत 24 घंटे के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें भदोही जनपद के 33 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।

इस दौरान डीआईजी ने परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस, प्रशासन व आबकारी की संयुक्त टीम से संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों एवं जनपदों की सीमा से लगने वाले अंतर्राज्जीय बार्डर बैरियरों पर दबिश देकर सतत चेकिंग कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित, पुरस्कार घोषित, ईनामियां, गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी करने के लिए जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button