कोटेदार पर घटतौली का आरोप,  सभासद में सौपा एसडीएम को ज्ञापन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। बरहज नगर के जयनगर निवासियों ने कोटेदार पर घट तौली का आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी बरहज को ज्ञापन देते हुए कहा कि, जयनगर का राशन का दुकान सुरेश प्रसाद के नाम से आवंटित है जिसको राकेश जयसवाल द्वारा चलाए जा रहा है जो नियम विरुद्ध है खाद्यान्न का वितरण हमेशा जयनगर में किया जाता था लेकिन , कोटेदार के मनमानी से आजाद नगर दक्षिणी डाकघर के पास से किया जा रहा है जो जयनगर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे राशन धारकों को राशन लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जहां सरकार द्वारा सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है वही राशन धारकों को 40 से ₹50 किराया देकर राशन लाने के लिए जाना पड़ता है, साथी इलेक्ट्रिक नापतोल को डिस्प्ले करके घटतौली का काम किया जा रहा है वार्ड सभासद लवकुश सोनकर ने मांग करते हुए कहा कि वितरण प्रणाली को पूर्वत किया जाए, जिससे राशन सुचारू रूप से वितरित हो सके। ज्ञापन सौपते समय, वार्ड के महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button