सुशासन सप्ताह पर आयोजित किया गया संगोष्ठी 

शिविर लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

 

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही की

सदस्य सचिव निवेदिता अस्थाना की अध्यक्षता में विकासखंड भदोही में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013 जारूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान सचिव निवेदिता अस्थाना ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल पर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए यह कानून बनाया गया है। यदि किसी महिला को सार्वजनिक स्थानों जैसे बस, रेलगाड़ी, सड़क आदि पर परेशान किया जाता है। छेड़ा जाता है या अभद्र टिप्पणी की जाती है तो उसे शिकायत दर्ज कराने का अधिकार है। मौजूदा प्रावधान के तहत भारतीय दंड संहिता धारा 354 के तहत छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम पांच साल तथा कम-से-कम एक साल की सजा का प्रावधान किया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत 5 बच्चियों के नाम केक काटकर कन्या जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने बेटियों के अभिभावकों को मिठाई और बेबी किट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

बीडीओ विनोद कुमार,श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह, सरंक्षण अधिकारी मीना गुप्ता, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी किरन यादव, जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता, आनंद कुमार मौर्य, कृष्ण गोपाल यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button