स्व, मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह के मरम्मत में देरी होने से नाट्य प्रेमियों में नाराजगी
Displeasure among theater lovers due to the delay in the repair of Meena Thackeray Theatre
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी शहर मे दो दशक पहले लगभग तैयार किया गया स्व, मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह और सांस्कृतिक कला केन्द्र की हालात दयनीय बनी हुई है । जिसको लेकर नाट्य प्रेमियों में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। भिवंडी मनपा के समाज सेवको व्दारा भिवंडी मनपा को इस नाट्य गृह को राज्य सरकार से आर्थिक मदत दिलाने के बाव जूद ठेकेदार और संबधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्य धीमी गती से चलने का नतीजा आज भी नाट्य गृह का कार्य अधूरा पकड़ है । जिसको लेकर भिवंडी के नाट्य व सांस्कृतिक कला प्रेमियों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है।भिवंडी मनपा मंडई स्थित स्व,मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह मनपा व्दारा १९९६ बे में नाट्य प्रेमियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले रसिको के लिए खूब सूरत वनाया गया था। परंतु आज उसकी हालात जर्जर होने के कारण पुन: नवीनी करण करने के लिए मनपा ने इसे बंद कर दिया थ। फरवरी माह २०२३में मनपा व्दारा निजी ठेकेदार को बनाने के लीए दियि गया। और पुन:निर्माण कार्य शुरु किया गया । परंतु ठेकेदार तथा मनपा के संबधित अधिकारियों की लापरवाही की लापरवाही के करण सभी नाट्य प्रेमियों और सांस्कृतिक कला प्रेमियों को निराश होना पड़ा हैं। समाचार पत्रों और इलेक्ट्रिक मिडिया व्दारा लगातार आवाज उठाने के बाद तत्कालीन नगर रचना विभाग मंत्री व पुर्व मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे व्दारा १० करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई । भिवंडी मनपा को मात्र दो या तीन करोड़ की निधि लगानी थी । परंतु आजभी यह निर्माण कार्य पूरी ना हो सका । अपनी कमजोर जी को छिपाने के लिए ठेकेदार ने चारो तरफ टीन का पत्रा लगाकर रखा हुआ है। काम कबतक पुर्ण होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर भिवंडी केनागरिको में आक्रोश व्याप्त है।