कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हुआ निधन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के बंजरिया गांव में हनुमान मंदिर के संस्थापक एवं कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह जी का देर रात निधन हो गया इसकी खबर मिलते ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामजी गिरी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने दल का ध्वज ओढाकर उनका अंतिम विदाई दी, सुबह सूबेदार सिंह का अंतिम संस्कार भागलपुर के काली चरण घाट पर संपन्न हुआ जहां उनके बड़े पुत्र ऋषि पाल सिंह ने मुखाग्नि दी, इस दौरान कांग्रेस सहित विश्व हिंदू परिषद समाजवादी पार्टी माकपा सहित अन्य दलों के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।