घोसी नगर पंचायत की महिला सभासद ने वार्ड में विकास कार्य न होने का आरोप लगा दिया स्तीफा। पत्र पर खूब चर्चा रही।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी ।मऊ।घोसीनगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 करीमुद्दीनपुर की महिला सभासद अंजुम आरा ने वार्ड में विकास कार्यो की अनदेखी को लेकर दिया इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ चर्चा का विषय बना हुआ। अधिशाषि अधिकारी को संबोधित अपने इस्तीफे में सदस्य अंजुम आरा ने वार्ड में विकास कार्यों का नही होने का आरोप लगाने के साथ इसके चलते वार्ड के मतदाताओ में छवि खराब होने का आरोप लगाया है।महिला सभासद ने अपने लेटर पैड जिससे जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में खराब सड़कें एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।आदि का आरोप लगाया हैं। साथ ही आमरण अनशन कि भी बात कही हैं।हालांकि इस पत्र के मामले पर उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी के साथ अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने अनभिज्ञता जताया है।यदि ऐसा मामला सामने आता है तो पत्र पर विचार किया जाएगा। वही चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने इस्तीफा पत्र की कोई जानकारी नही होना बताया है। जबकि सोमवार की शाम 3 बजे चेयरमैन मुन्ना गुप्ता की उपस्थिति में सभासदों की मीटिंग में महिला सभासद अंजुम आरा मौजूद नही रही। अचानक इस्तीफा पत्र वायरल होने से नगर में चर्चाएं तेज हो गई है व तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।