भिवंडी पुलिस व्दारा बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ जारी चार बंगला देशी गिरफ्तार एक महिला भी शामिल

Bhiwandi Police arrests four Bangladeshi nationals including a woman

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी पुलिस बंगला देशी नागरिकों पर लगातार कार्यवाई जारी रखते हुए अपनी मुहिम अब तेज रखी है। भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते मुंबई ठाणे आतंकवाद विरोधी पथक (एटीएस) और भिवंडी क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में कुल ४ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुशार नारपोली पुलिस स्टेशन के अंगर्गत काल्हेर गांव में स्थित सौरभ देसी बार के पास एक (चाल) झोपड़ पट्टी में छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनके नाम और पहचान ३० वर्षिय सुबुझ मुजिब शेख ४२ वर्षिय हैदर अमीनुल हक शेख ४२ वर्षिय जमाल जहुर शेख २६ और मोहम्मद मोरशेद दुलाल के रूप में हुई है। ये सभी चट्टग्राम जिले के निवासी हैं और प्लंबिंग व मजदूरी जैसे छोटे काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं थे।

Related Articles

Back to top button