पुर्व क्रिकेट खिलाडी़ विनोद कांबली की तवियत खराब भिवंडी अस्पताल में हुए भर्ति

Former cricketer Vinod Kambli admitted to Bhiwandi Hospital due to ill health

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भारतीय टीम के पुर्व खिलाडी़ विनोद कांबली की तवियत कुछ दिनों से खराब चल रही है । जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने उनके स्वस्थ हो जाने के लिये भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। तवियत उतार चढा़व के बीच एकबार फिर अचानक तवियत खराब होने के कारण उन्हे भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव में स्थित आकृति अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ति कराया गया हैं। जहां उनका ईलाज चल रहा है।भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाडी़ और रमाकांत आचरेकर के शिष्यों में क्रिकेट खेल में महारथ हासिल करने वाले तथा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेदुलकर के दोस्त विनोद कांबली के स्वास्थ खरिब होने की खबर से क्रिकेट प्रेमियों मे जहां मायूसी दिखाई दे लही है । वही पर डाक्टर उनके ईलाज के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं।शिविजी मैदान में स्व,रमाकांत आचरेकर जी की याद में उनके पुतले के अनावरण के समय विनोद कांबली वहां गये थे । ऊस मौके पर सचिन तेदुलकर के अलावां और क्रिकेट खिलाड़ियों के मौजूदगी में हमेशा बोलनेवाले और हसी मजाक खरने वाले विनोद कांबली शांत थे । उनकी आर्थिक परिस्थिति ठीक ना होने के कारण पुर्व भारतीय टीम के कप्तान कपील देव ने उन्हे मदत करने की पहल की।जिसकी चर्चा सोशल मिडिया पर जल रही थी। इसे देखने के बाद क्रिकेट प्रेमी आकृति अस्पताल के संचालक ने उनका ईलाज निह: शूल्क करने को कहा और उनका ईलाज काल्हेर गांव आकृति अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button