धर्मराजा चषक २०२४ का शानदार उद्घाटन

Grand inauguration of Dharmaraja Cup 2024

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी तडा़ली ठाकराचा पाढा़ क्रिडा मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धर्मराजा चषक की शानदार शुरुआत की गई। जहां पर भिवंडी ग्रामीण व शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों से क्रिकेट खिलाड़ियों व्दारा अपनी अपनी टीमों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। गर्म राज चषक के संस्थापक अध्यक्ष तथा भिवंडी महानगर पालिका के पुर्व पार्षद (नगरसेवक) निलेश हरिश्चंद चौधरी ने बताया की इस क्रिकेट टुर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य है कि खिलाडियों के प्रतिभा को देख कर और उनकी मदत करके अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी़ तैयार किया जा सके।भिवंडी शहर व भिवंडी ग्रामीण ईलाके में आयोजित सबसे सुन्दर इस क्रिकेट प्रतियोगिता में लग-भग ४८ से ५० टीमों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वराला देवी स्पोर्ट्स व्दारा ठाकराचा पाढा़ क्रिडा नगरी में धर्मराजा के संस्थापक अध्यक्ष व भिवंडी मनपा के पुर्व भाजपा नगर सेवक निलेश हरिश्चंद चौधरी के हाथों संपन्न किया गया। उनके साथ भिवंडी मनपा के पुर्व नगरसेवक हनुमान चौधरी, समाज सेवक व भिवंडी मनपा बाजार समिती सदस्य नितेश ऐनकर,विराज पवार, मयूर चौधरी, नितिन बजागे,एडवोकेट कल्पेश ठाकुर, साईनाथ ऐनकर ,के अलावां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में खिलाडियों के लिये हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आकर्षक पुरस्कार,मैन आफ द मैच,मैन आफ द सिरीज, उत्कृष्ट गेदबाज, उत्कृष्ट बल्लेबाज, उत्कृष्ट फिल्डर, के अलावां अच्छे ब्योहार वाले खिलाडियों के लिये पुरस्कार की ब व्यवस्था की गई है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का समापन ३० दिसंबर को किया जायेगा और उपस्थित मेहमानो के हाथों खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button