डॉ.भाऊसाहेब उर्फ पंजाबराव देशमुख को श्रद्धांजलि

Tribute to Dr. Bhausaheb alias Punjabrao Deshmukh

हिद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका की ओर से डॉ.भाऊसाहेब उर्फ पंजाबराव देशमुख की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने डॉ. देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (सामान्य प्रशासन) अजित महाडिक, सहायक आयुक्त (समाज कल्याण) मिलिंद पलसुले, सहायक आयुक्त (चुनाव) नितिन पाटील, विद्युत उप अभियंता ज्ञानेश्वर वाघमारे सहित महानगरपालिका के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button