रिजर्व पुलिस बल को एसपी ने कर्तव्य पालन के संबंध में किया ब्रीफ
महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत जनपद में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है रिजर्व बल के रूप में
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सहूलियत व सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जनपद में भारी संख्या में पुलिस बल को रिजर्व बल के रूप में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन प्रांगण में एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने रिजर्व पुलिस बल को कर्तव्य पालन के संबंध में ब्रीफ किया।
इस दौरान एसपी ने कहा कि महाकुंभ-2025 जनपद के प्रयागराज में अतिमहत्वपूर्ण एवं वृहद धार्मिक महापर्व के रूप आयोजित किया जा रहा है। जनपद भदोही जनपद प्रयागराज का निकटवर्ती जनपद होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु जिले से होकर गुजरेंगे। महाकुंभ को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जनपद में भारी संख्या में पुलिस बल को रिजर्व बल के रूप में तैनात किया गया है। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, बेरीकेटिंग व आश्रय स्थलों इत्यादि स्थानों पर नियुक्त रहेंगे। उन्होंने
रिजर्व पुलिस बल को कर्तव्य पालन के संबंध में विस्तृत रुप से ब्रीफ किया। कहा कि यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बरती जा रही उच्च सतर्कता, चौकसी एवं प्रभावी पुलिस प्रबंधन किया गया है। जनपद के एंट्री प्वाइंटों, प्रमुख मार्गो व बैरियर प्वाइंटों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को डायवर्जन के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों को दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार व उच्च स्तरीय सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। कहा कि श्रद्धालुओं को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजमार्ग के प्रत्येक थानों पर बनाए गए अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही है। प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्परतापूर्वक कार्रवाई की जा रही है।