ठंड बढी -अलाव सिर्फ सरकारी कागजों पर ही जल रहे हैं

रानी की सराय/आजमगढ़:सर्दी का सितम जारी है। ठिठुरन के कारण शाम होते ही चौक-चौराहे पर सन्नाटा पसर जाता है। लेकिन जो सड़कों पर काम करते हैं उनके लिए मुसीबत हो गई है। सड़क पर दिन-रात काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक से लेकर ठेला-खोमचा लगाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग लकड़ी के टुकड़े से लेकर कागज, कार्टन के टुकड़े यहां तक कि टायर जला कर ठंड का मुकाबला करते हैं। परंतु यह नाकाफी साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था इस वर्ष अब तक नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ही रानी की सराय बाजार सहित सभी मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है। तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था रानी की सराय कस्बे में कर दी जाती है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है अभी तक कस्बे में एक भी जगह अलाव नहीं जलाया गया।

Related Articles

Back to top button