Akola news:अकोट में भी 30 सितंबर को निकलेंगा जश्ने इदमिलादुन्नबी का जुलूस गणेश विसर्जन और पुलिस महकमे को सहयोग के लीए अकोट मुस्लिम समाज का फैसला

रिपोर्ट:महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद

अकोट

शहर मे अमन शांती और भाईचारा बरकरार रहे ईसके लिए तथा पुलिस महकमे को सहयोग के लीए आगामी28 सितंबर की बजाए 30 सीतंबर को अकोट शहर मे जश्ने इदमिलादुन्नबी का जुलूस निकालने का फैसला अकोट के मुस्लिम समाज ने लीया
गत दिनो शहर पोलिस थाने मे पोलिस अधीक्षक संदिप घुगे की अध्यक्षता में हुई शांतता समिती की सभा मे उन्होंने मुस्लिम समाज से सहयोग कर एक तारीख तय करने की अपील की थी पुलिस अधिक्षक उपविभागीय पोलिस अधिकारी रीतू खोखर मॅडम पोलिस निरीक्षक तपन कोल्हे की अपील का मान रखते हुए आज दारुल उलूम गोसिया में एक अहम मीटिंग जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु ताला अलेही वसल्लम वा दिगर प्रोग्राम मुनकीद करने के लिए एक सभा रखी गई थी इसमे सभी उलमाएं अहले सुन्नत वह अकोट के जिम्मेदारान के मशवेरे से यह तय पाया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 30/09/2023
बरोज़ सनिचर को निकाला जाएगा
गौरतलब है की ईदेमिलाद्दन्नबी 28सितंबर को है लेकीन ईस दिन अकोला मे श्री गणेश विसर्जन है वही 29 सितंबर को अकोट शहर मे श्री गणेश विसर्जन है दोनो ही दिन पोलिस महकमा मसरूफ और तनाव मे रहता है इसके चलते दो दिन बाद जश्ने इदमिलादुन्नबी मनाने का फैसला अकोट मुस्लिम समाज ने स्वयंस्फूर्ती से लिया जीसकी चहू ओर सराहना हो रही है
इस बारे में अकोट शहर पोलिस निरीक्षक तपन कोल्हे को एक ज्ञापन भी सौपा गया इस समय हजरत मौलाना आमीर रजा़ साहब सैय्यद मजहर मोहम्मद हुसेन अब्दुल गफुर शाह मास्टर अनवर अज़हर शेख गव्हर्नर भाई विलायत ठेकेदार आदि मान्यवर उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button