नशा मुक्त समाज का करेंगे सृजन: सभासद गुलाम हुसैन संजरी

नशा से करें घृणा समाज से करें प्यार: सभासद पति अलाउद्दीन खां अलाउ

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। बदलते परिवेश में युवा पीढ़ी नशा की तरफ तेजी के साथ जा रहा है जिसका नतीजा समाज मे बढ़ रही अपराध की घटनाओं में वृद्धि, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में इजाफा। आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि समाज को नशा से दूर कर युवा पीढ़ी को जिंदगी दें। इसी क्रम में बुधवार को मेम्बर आफ मिनी सदन गुलाम हुसैन संजरी व अलाउद्दीन खां अलाउ नगर के व्यस्तम व प्रसिद्ध तिराहा पायल टाकीज के पास पहुंचे जहां मेम्बर आफ मिनी सदन द्वय ने गुटका, पान, सिगरेट आदि नशा करने वाले खासतौर पर युवाओं को नशा सम्बंधित नुकसान के बारे में अवगत कराया। मेम्बर आफ मिनी सदन गुलाम हुसैन संजरी ने कहा आओ हम सब मिलकर नशा से समाज को मुक्त करें और एक अच्छे समाज का सृजन करें। श्री संजरी ने कहा नशा पीढ़ी दर पीढ़ी को तबाह व बर्बाद कर देता है। नशा को त्याग कर अच्छे शहरी होने का परिचय दें और अपना व अपने परिवार का भ्रण-पोषण करें। कहा सामाजिक हित के लिए सबको आगे आकर समाज मे फैली नशा को जड़ से खत्म करें। मेम्बर आफ मिनी सदन पति अलाउद्दीन खां अलाउ ने कहा नशा समाज के लिए बहोत बड़ी चुनौती है जिसे खत्म करने के लिए सम्भ्रांतजन व समाज के प्रहरियों को आगे आना होगा तभी एक बेहतर समाज की कल्पना साकार होगा। श्री खां ने युवा पीढ़ियों से कहा नशा से घृणा करें और समाज से प्यार करें तभी समाज बेहत दिशा में जा सकता है। इस मौके पर मेम्बर आफ मिनी सदन द्वय एवं वरिष्ठ समाज सेवी राजेश जायसवाल, फरहान खां, बेलाल खां रइस अहमद, इफ्तेखार अहमद आदि लोगो ने कई पैकेट गुटका आग के हवाले कर नशा मुक्त समाज का आगाज किया।

Related Articles

Back to top button