आठ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज नगर के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम के मैदान में आठ दिवसी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि रवि प्रताप सिंह ग्राम प्रधान पैना विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश पाल रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया सर्वप्रथम मऊ एवं इंदिरा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की खेल के दौरान मऊ एवं इंदारा के बीच खेल प्रारंभ हुआ हाफ टाइम के पहले इदारा ने, मऊ के खिलाफ एक गोल दक कर बढ़त बना ली खेल के अंतिम दौर तक मऊ ने एक भी गोल नहीं कर पाया दोनों टीमों के बीच खेल काफी रोचक रहा इंदारा की टीम विजई रही, खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर विजय कुमार सिंह रिंकू धनेश सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष मैनेजर तिवारी दीनानाथ यादव विनय कुमार मिश्रा दीपू तिवारी सबलु मिया, संजय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। खेल के आयोजक केशवानंद तिवारी ने दोनों टीमों को बधाई दी