आजमगढ़ में कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में पलटी कार,7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Car overturned in a head-on collision between car and auto in Azamgarh, 7 people injured, two in critical condition

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार मेहनगर मार्ग पर बहोरापुर के पास कार और ऑटो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमे ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मेहनगर थाना क्षेत्र के चक खुटवा मेहनगर निवासी उर्मिला 50 वर्ष पत्नी रामलगन, राम लगन 65 वर्ष पुत्र रिखई, राम मगन 62 वर्ष पुत्र रिखई, सती राव 75 वर्ष पुत्र मुक़खु राम, सविता 45 वर्ष पत्नी कन्हैया, प्रियंका 30वर्ष पत्नी गोविंद गौर भटहा गांव निवासी ऑटो ड्राइवर तेज बहादुर 60 वर्ष पुत्र सितारा के ऑटो से निजामाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से एक मैयत से वापस आ रहे थे। जैसे ही ऑटो बिंद्रा बाजार मेहनगर मार्ग के बहोरापुर के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही मारुति वैन से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें ऑटो सवार सभी सातों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button