फुटबॉल टूर्नामेंट का दुसरे दिन, बडहलगंज बनाम लार टाउनके बीच खेला गया मैच बडहलगंज एक गोल से विजयी।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज नगर के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम के मैदान फुटबॉल टूर्नामेंट , बडहलगंज बनाम लार टाउन के बीच खेला गया खेल समाप्ति तक दोनों टाइम एक-एक गोल कर बराबरी पर जमी रही आज के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि पी डी तिवारी एवं विशिष्ट धीरेंद्र तिवारी ग्राम प्रधान परसिया तिवारी तथा, संजय पासवान रहे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा बड़हलगंज एवं लार टाउन के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। खेल के दौरान बडहलगंज एवं लार टाउन के बीच खेल प्रारंभ हुआ हाफ टाइम के पहले बडहलगंज ने लार के खिलाफ एक गोल दाक कर बढ़त बना ली खेल के अंतिम हाफ टाइम से पहले लार ने भी एक भी गोल दाग कर मैच बराबर कर लिया दोनों टीमों के बीच खेल, अरे मुकाबले के बीच काफी रोचक बना रहा । हाफ टाइम से पहले ही बड़हलगंज में दूसरा गोल दाग कर लार के खिलाफ बढ़त बना ली जो समय समाप्ति तक बना रहा इस तरह से बड़हलगंज दो एक से खेल में विजई रही। खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों की सराहना की। खेल में मुख्य रेफरी मकसूद आलम, गोल जज रामाश्रय यादव ,अशोक कुमार, लाइनमैन दिलीप मद्धेशिया ,रमेश विश्वकर्मा ,का काफी योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम के अध्यक्ष मैनेजर तिवारी दीनानाथ यादव, विनय कुमार मिश्र, सबलु मिया, अशोक सोनकर, राजीव पांडे , विश्वामित्र मिश्रा दंत चिकित्सक, झुंझुनू मद्धेशिया, मैनेजर चौहान अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। खेल के आयोजक केशवानंद तिवारी ने दोनों टीमों को बधाई दी, खेल के दौरान कंट्री का काम अरुण कुमार सिंह ने किया।