बबा बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में उमडा़ जन शैलाब भक्तों में दिखा भारी उत्साह
Huge crowd gathered in Baba Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Shastri's program, great enthusiasm was seen among the devotees
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी पावरलूम नगरी व गोडाउन बाहुल्य ईलाके के पवित्र भूमि मानकोली गांव के पास इंडियन कार्पोरेशन में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में उमडा़ भक्तों की अपार भीड़ व्दारा लगाये गये जय कारों से पूरा ईलाका भक्ति के इस महा सागर में डूब गया। आयोजक रुद्रप्रताप त्रिपाठी ने भक्तों के अपार भीड़ को देख कर खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि आज मेरा जीवन धन्य हो गया।यह कार्यक्रम भिवंडी के दिवे अंजूर स्थित इंडियन कॉर्पोरेशन गोदाम संकुल मे सत्संग और दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बाबा धिरेंन्द्र शास्त्री महराज के परम शिष्य उद्योग पति रुद्रप्रताप त्रिपाठी व्दारा किया गया था। शनिवार को लगभग दोपहर ३ बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में उमडा़ भक्तों का जनशैलाब और भक्तिमय वातावरण के बीच बाबा बागेश्वर ने अपने भक्तों को संत्संग रूपी गंगा में शराबोर कर दिया। इसके बाद विभूति वितरण कार्यक्रम के दौरान बाबा धिरेंन्द्र शास्त्री महराज ने आयोजको़ को आदेश दिया कि महिलाओं और फिर पुरुषों से अनुशासन बनाए रखते हुए लाइन में विभूति एवं प्रसाद लेने की अपील की।अपने आराध्य बाबा बागेश्वर महराज धिरेंन्द्र शास्त्री के आदेशों का पालन करते हुए तथा आयोजको के व्दारा किये गये व्यवस्था का पालन करते हुए महिला और पुरुषों ने एक एक करके प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस का भी भारी बंदोबस्त किया गया था। कार्यक्रम के पुर्ण होने के बाद बाबा बागेश्वर धिरेंन्द्र शास्त्री महराज ने भिवंडी शहर व भिवंडी ग्रामीण के साथ साथ पूरे देश के खुशहाली की शुभकामना दी।