आगामी बीएड परीक्षा अपने केंद्र पर न काराए जाने के संबंध में प्राचार्य को दिया पत्रक।
विनय मिश्रा, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के शिक्षकों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा बीएड.परीक्षा जो इस केंद्र पर विगत कई वर्षों तक संपन्न हुई है जिसको लेकर शिक्षकों का कहना है कि हम सभी शिक्षकों को काफी मुश्किल है झेलनी पड़ती हैं शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कमी की वजह से कभी-कभी परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है इसलिए शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया है की विपरीत परिस्थितियों में बीएड की परीक्षा करना हमारे लिए संभव नहीं है। शिक्षक संघ ने प्राचार्य से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की बात कही है जिससे कि बेड की परीक्षा अपने केंद्र पर ना हो शिक्षक परीक्षा संबंधी किसी भी त्रुटि में अनावश्यक न फंसे। बैठक में वर्तमान शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त, महामंत्री वेद प्रकाश सिंह ,डॉ संजय सिंह, प्रोफेसर अमरेश त्रिपाठी, उमेश, अब्दुल हसीब, गायत्री गिरीश मिश्रा, शिक्षक संघ की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर आरती पांडे, अरविंद पांडे, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर अजय बहादुर, अवधेश यादव,डॉ प्रभु कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।