आजमगढ़:पकड़ा गया चोरी की मोटर साईकिल के साथ शातिर अपराधी

Azamgarh: A cunning criminal was caught with a stolen motorcycle

आजमगढ़:निजामाबाद थाने पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, की रात्रि में उ0नि0 सुधीर पाण्डेय व उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 को एक व्यक्ति यशवन्त उर्फ भाटे पुत्र राममिलन निवासी खतीरपुर डण्डवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष हिरासत में लिया गया उक्त वाहन के पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि थाना कन्धरापुर और वाहन स्वामी से पता चला कि दिनांक 23.11.21 को आजमगढ शहर से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली आजमगढ में मु0अ0स0 384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.11.21 को शाम जुनैदगंज चौराहा आजमगढ के पास से इस मोटर साईकिल को चुरा कर उसके नम्बर प्लैट को बदल कर 3 साल से चला रहा था तथा अपनी गलती की बार बार माफी मांग रहा है। पकड़े गये व्यक्ति को जुर्म अन्तर्गत धारा 317(2), 317(4), 341(4) BNS का दण्डनीय अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 01.44 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त का नियमानुसार माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button