जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रशासन अलर्ट

रिपोर्ट: शमीम

जौनपुर । मरकजी सीरत कमेटी और जिला प्रशासन ने कहा कि इस वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी 28 सितम्बर दिन गुरुवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर नगर के विभिन्न भागों में शिया व सुन्नी सम्प्रदाय द्वारा सजावट का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर साम्प्रदायिक संवेदनशीलता निरन्तर बनी रहती है, जिससे विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मीडिया को बताया जुलूस के मध्य नजर रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेगे कि उनके अधिकार क्षेत्र में उक्त त्यौहार शान्तिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि उप जिला मजिस्ट्रेट तथा अन्य मजिस्ट्रेट जो शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ड्यूटी पर लगाये जा रहे हैं। नगर जौनपुर के अतिरिक्त कस्बा शाहगंज, खेतासराय, केराकत, खुटहन, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, बदलापुर, जफराबाद, नेवढ़िया, गौराबादशाहपुर, जलालपुर आदि हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र होने के कारण साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील है। अतः इसमें विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जाती है। उक्त के अतिरिक्त अन्य उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने मुख्यालय कोतवाली/थाना पर उपस्थित रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर तथा क्षेत्राधिकारी (पुलिस) नगर साथ-साथ भ्रमणशील रहकर स्थिति की जानकारी प्रत्येक समय करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button