घोसी नगर के करीमुद्दीनपुर में सना क्लिनीक के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण।
रिर्पोट: अशोक श्रीवस्ताव
स्वस्थ कैम्प में उमड़ी मरीजों की भीड़।।घोसी।स्थानीय नगर के भटौली मोड़ के समीप करीमुद्दीनपुर में सना क्लीनिक के तत्वावधान में रविवार को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 90 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सना अशरफ एवं जनरल फिजिशियन व सर्जन डा शमीम अहमद द्वारा शुगर के 30,थायराइड के 45 एवं हिमोग्लोबिन के 25 मरीजों का परीक्षण कर निः शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देते हुए कहाकि आप सभी अपने स्वस्थ के प्रति सदैव सचेत रहते हुए अपने भोजन में समुचित मात्रा में वसा,प्रोटीन एवं विटामिंस का उपयोग करें।इसके साथ ही समय समय पर योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों से जांच कराकर उचित सलाह लेने को कहा।इस अवसर पर डा सना अशरफ, डा अय्यूब,डा श्वेता , डा शमीम , डा उमर शाहिद ,मोहम्मद सैफ,मोहम्मद आदिल,समाजसेवी नुरुल इस्लाम आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।फोटो