कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण कृषि जागरूकता अभियान एवं किसान मेले का हुआआयोजन
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
बरहज विकासखंड प्रांगण में एक दिवसीय किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन ब्लॉक प्रमुख सुभाष प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक कृषि की जानकारी के साथ किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही गई।
दिग्विजय सिंह ने बताया की हमारे किसान भाइयों के खेतों में गेहूं के साथ-साथ धोड़जई, गेहूं का मामा, भिंगरी जैसे खरपतवार उनके गेहूं के पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे उनके फसल की उपज कम होती है गांव के लोगों के सलाह पर कुछ लोग रासायनिक दावों का छिड़काव करते हैं जिससे गेहूं के खेतों से खरपतवार तो समाप्त होता है लेकिन मनुष्य के जीवन में उनसे अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं साथ ही खरपतवार समाप्त करने के लिए उनको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ता है वह किसान भाई कृषि रक्षा इकाई पर पहुंच कर जैविक कीटनाशक दवाइयां की जानकारी लें और समय-समय पर जैविक कीटनाशक दवाइयां का प्रयोग करें जिससे उनकी फसल की उपज तो अधिक होगी ही वह अनाज खाने योग्य होगा उन्होंने खेतों जैविक दवाई प्रयोग करने की बात कहीं ।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी अपने घरों के कचरो एवं गाय के गोबर फसल अवशेष से भी जैविक उर्वरक बना सकते हैं इसके लिए आपको अपने घर के या खेतों के पास एक छोटा सा छायादार स्थान बनाकर उसको धर दें और उसमें अपने घर का कचरा फसल अवशेष सब्जियों के अवशेष डालकर उसमें कछुआ छोड़ दें जिससे आपके खेतों के लिए खाद तैयार होगी। साथ ही आपको कचरा फेंकने के लिए कहीं जाना नहीं होगा आप सभी अधिक से अधिक जैविक खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें स्वस्थ रहें और पूरे भारत को स्वस्थ रहने में अपना योगदान दें।
एडीओ एजी देवेश देवेश आनंद सिंह कहां की ज्यादातर देखा जा रहा है कि हमारी मिट्टी दिन पर दिन उसर होती जा रही है इसका सिर्फ यही कारण है कि लोग रासायनिक उर्वरकों से परहेज नहीं कर रहे हैं जिससे हमारी मिट्टी उसर होती जा रही है उन्होंने सभी किसान भाइयों को कम से कम अपने खाने हेतु अनाज के लिए जैविक उर्वरकों का प्रयोग करने की बात कही।
पशु प्रसार अधिकारी अशोक पांडे ने पशु के सीसी एवं पशुपालन संबंधित जानकारी दी उन्होंने बताया कि यदि किसी का पशु बीमार पड़ता है तो अस्पताल पहुंचे यदि अस्पताल की दूरी अधिक है तो सरकार के तरफ से पशु एंबुलेंस दिया गया है 1962 पर फोन कर सहायता प्राप्त करने या सहायता आप सभी के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर डॉ कंचन लता, जयप्रकाश यादव के साथ अन्य किसान भाई मौजूद रहे।