आजमगढ़:तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत
Azamgarh: Two bike riders died after being hit by a high speed vehicle

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत जानकारी होते ही परिवार में मातम चीख-पुकार मच गई। स्थानी थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव निवासी आशीष वर्ष गांव के ही रविंद्र वर्ष के साथ बृहस्पतिवार की रात बाजार गया था। रात करीब 10 बजे रोहुआ मुस्तफाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने आनन- फानन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से दोनों परिवारों के साथ ही गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक आशीष के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।




