Burhanpur news:गणपति बप्पा मोरिया ,अगले बरस तू जल्दी आ” के नारो के साथ धूमधाम से किया गणेश जी को विदा
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर जिले के ग्राम मोहनगढ़ में आज दिनांक 29/09/2023 शुक्रवार के दिन गणेश जी को विदाई दी । 10दिवसीय गणेश उत्सव का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, बप्पा के भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की आराधना की, शुक्रवार को भक्त बप्पा को गाजे बाजे के साथ विदाई देने पहुंचे, तो पूरा ग्राम गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना…से गूंज उठा।19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ था 10 दिनों का गणेश उत्सव मनाने के बाद 28 सितम्बर को इसका समापन हुआ।
29 सितंबर को ग्राम मोहनगढ़ में 10 दिन के गणपति पूजन के बाद बड़े ही धूमधाम से शुक्रवार को विसर्जन किया गया। विसर्जन को ले जाते समय भक्तगण गणपति बप्पा के विदाई के समय हवन पूजन व दिव्या आरती से जयकारे के साथ पूरे गांव का वातावरण गूंज उठा। वाहनों में भगवान गणेश को लेकर सभी भक्त गण चलते रहे। और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कहते हुए सारे भक्तो के आंख से आंसू चलने लगे और बप्पा की विदाई जयकारे के साथ कि गई। इस मौके पर युवा गणेश मंडल अध्यक्ष तनमन सोपानराव, सुरेश पटेल, गंगाराम मावस्कर,विष्णु बाबूलाल,केके फनकार,प्रदीप मावस्कर (उप सरपंच),मोतीराम पटेल आदि सैकड़ो भक्त गण उपस्थित रहे।