महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज को हराकर आजाद स्पोर्ट्स बना चैंपियन,महर्षि आजाद चैतन्य रहें फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि

Azad Sports became champion by defeating Prayagraj in Maharishi Azad state level cricket competition, Maharishi Azad Chaitanya was the chief guest of the final ceremony

 

भदोही।तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में महर्षि आजाद राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।फाइनल मुकाबले में आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने प्रयागराज को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे संस्कृत महानायक महर्षि आजाद चैतन्य ने विजेता कैप्टन को एक लाख एक हजार रुपये नगद व चमचमाती ट्राफी व उपविजेता कैप्टन को इक्यावन हजार रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की।खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए संस्कृत महानायक महर्षि आजाद चैतन्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाए निखर कर सामने आती हैं।क्रिकेट के खेल में कोई हारता नही हैं।एक टीम जीतती हैं तो दूसरी टीम सीखती हैं। खेल भावना से ही क्रिकेट खेलना चाहिए खेल भावना का मतलब है कि हम अपने विरोधियों, साथी खिलाड़ियों और अंपायर के प्रति सम्मान दिखाएं।क्रिकेट में, हम जब जीतते हैं तो विनम्र रहते हैं और जब हारते हैं, तो हिम्मत नहीं हारते सही खेल भावना दिखाने का मतलब है. हार-जीत से ऊपर उठकर खेल का सम्मान करना और इसे अच्छे तरीके से खेलना, जो कि आज के फाइनल मैच में हम लोग को देखने को मिला यह काफी सराहनीय है।रविवार को दूसरे सेमी फाइनल मैच में कन्नौज को हराकर प्रयागराज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबले का विशिष्ट अतिथि इंजीनियर राकेश श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर व नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने टॉस का सिक्का उछाल कर शुभारंभ किया।टॉस जीतकर प्रयागराज के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाज अखिल कुमार की शानदार अर्धशतक (71)रनों की बदौलत प्रयागराज ने 20 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए ।अन्य बल्लेबाज सिद्धार्थ ने 28 व यादवेंद्र ने 14 रन बनाए।आजाद स्पोर्ट्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए यशस्वी मिश्रा ने तीन ,अभिषेक तिवारी ने दो विकेट लिए,अश्वनी व भानू मिश्रा को एक एक विकेट मिले।जबाब में खेलने उतरी आजाद स्पोर्ट्स की टीम ने भानू मिश्रा के 36 रन व यशस्वी मिश्रा के 26 रनो के योगदान से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रयागराज के सफल गेंदबाज नितिन यादव को तीन विकेट मिले।इस अवसर पर समिति के सुरियावां नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया, समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह,राजमणि पांडेय,विजय शंकर राय,नागेंद्र दुबे,राजकुमार सरोज,दिनेश यादव दादा,जेपी सिंह ,रमाकांत मिश्रा,राहुल,परमेन्द्र गौतम ,जमींदार बिन्द,शिवधनी यादव,मनोज गौतम,भोला यादव, श्याम यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button