स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान, स्वच्छता की ली गई शपथ
रिपोर्ट रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़:ठेकमा विकास खंड ठेकमा में आज ग्राम पंचायत तियरी मनिराम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 1अक्टूबर को स्वच्छता के लिए शपथ अभियान चलाया गया ।और सभी ग्राम वासियों को बताया गया कि अपने आस पास की साफ सफाई स्वयं करें । और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें इस अवसर पर नोडल अधिकारी देवेंद्र सिंह एडीओ आईएसबी ठेकमा के नेतृत्व मे गांव में पंचायत भवन,विद्यालय और अन्य धार्मिक स्थल पर झाड़ू लेकर पूरे परिसर की साफ सफाई दस बजे से लेकर ग्यारह बजे तक श्रमदान कर गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि दी इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, ग्राम प्रधान श्री मती शशिकला देवी, ग्राम रोजगार सेवक राम बचन सरोज, प्रधान प्रतिनिधि श्री चंद्रदेव प्रसाद, पंचायत सहायक प्रियहंसिनी राय, सफाईकर्मी मनोज कुमार,प्रभात प्रजापति, आंगनवाड़ी कुसुम देवी, आशा मीरा देवी एवम समूह सखी कविता और समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।