भिवंडी में हलबा समाज व्दारा वसंत पंचमी के पर्व पर नई कार्यकारिणी का किया गठन
Halba community in Bhiwandi formed a new executive committee on the occasion of Vasant Panchami
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी में हलबा समाज द्वारा वसंत पंचमी के पावन पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भगवान सत्यनारायण की महापूजा,के साथ-साथ महिलाओं के लिए हल्दी-कुंकू समारोह आयोजित कर महाप्रसाद (प्रितिभोज) ग्रहण किया। साथ ही, हलबा समाज सेवा मंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर समाज के प्रगति और विकास के लिए चर्चा की गई।समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने कुलदेवता सद्गुरु कोलबास्वामी महाराज और श्री दंतेश्वरी माता की पूजा-अर्चना दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात समाज के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नागरिकों को शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हलबा समाज सेवा मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें अध्यक्ष दिलीप पोपटराव नागपुरे, उपाध्यक्ष महेंद्र सुखलाल कुंभारे, सचिव दिनेश रामचंद्र नागपुरे, कोषाध्यक्ष राजू नागपुरे, सहित २१ सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी का गठन किया गया। उपस्थित समाज बंधुओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में समाज की उन्नति की आशा जताई।
नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप नागपुरे ने अपने संबोधन में समाज के विकास हेतु कटिबद्धता जताते हुए कहा कि हलबा समाज के हर व्यक्ति की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रगति के लिए कार्यकारिणी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। उपाध्यक्ष महेंद्र कुंभारे ने भी आश्वासन दिया कि अब कोई भी समाजबंधु अकेला महसूस नहीं करेगा और सभी को पूरा सहयोग मिलेगा।सत्यनारायण महापूजा के उपरांत महिलाओं ने पारंपरिक हल्दी-कुंकू उत्सव मनाया। समाज की बहनों ने एक-दूसरे को मंगलकामनाएं दीं और इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें समाज के सैकड़ों बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय नागपुरे ने कुशलतापूर्वक किया। समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी।